News Vox India
शहरशिक्षा

आंवला के चाचा नेहरू बाल मंदिर इण्टर कॉलेज की एन.एस.एस. इकाई के विशेष शिविर का हुआ उद्घाटन

बरेली। आंवला के चाचा नेहरू बाल मंदिर इण्टर कॉलेज में जनपद बरेली की एन.एस.एस. इकाई के विशेष शिविर का उद्घाटन अंगीकृत ग्राम/बस्ती कटरा पश्चिमी आशिक एवं बेहटा जुनू बार्ड संख्या 25 में एस आर आर एस औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सोसायटी रोड आंवला के प्रांगण में प्रधानाचार्य जयविंद्र सिंह द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया।
शिविर के प्रथम दिवस का शुभारंभ प्रार्थना सभा के साथ हुआ। प्रार्थना सभा में कार्यक्रम अधिकारी सौरभ कुमार शर्मा द्वारा स्वयंसेवकों को एन.एस.एस. की आचार संहिता के पालन की शपथ दिलाई गई, साथ ही एन.एस.एस. के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया। श्री शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में सामुदायिक भावना, पारस्परिक चेतना तथा श्रम के सदुपयोग के प्रति जागृत करने का है।

Advertisement

 

 

 

उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से सरकार की मंशा देश के नवांकुरों में राष्ट्रीय चेतना का विकास तथा समाज के प्रति उनके उत्तरदायित्व और कर्तव्यों का बोध कराना है। प्रधानाचार्य जयविंद्र सिंह द्वारा अपने उद्घाटन भाषण में छात्र-छात्राओं को सहयोग और अनुशासन की भावना से समूह में काम करने की प्रवृत्ति का परिचय देने तथा पूरी लगन के साथ शिविर को सफल बनाने की प्रेरणा दी। शिविर के प्रथम दिवस स्वयंसेवियों द्वारा टोली बनाकर संस्थान की साफ सफाई कर श्रमदान किया गया तथा सर्वे हेतु बस्ती का चयन कर घरों को चिन्हित किया गया तथा नज़री नक्शा तैयार किया गया। रात्रि भोज के बाद संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रथम दिवस के कार्यक्रमों के नियमानुसार विधिवत विसर्जन के उपरांत विश्राम की घोषणा की गई।

 

इस अवसर पर एन.एस.एस. प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा, सह प्रभारी शाहिदा परवीन, पूर्व प्रभारी लालाराम, सहायक अध्यापक अर्चना मिश्रा, लिपिक नवाब आतिश, प्रदीप गंगवार, चतुर्थ श्रेणी कर्मी अच्छन के साथ-साथ सभी स्वयंसेवियों की पूर्ण सहभागिता रही।

Related posts

सपा ने छात्र नौजवान जागरूकता सदस्यता अभियान चलाया

newsvoxindia

हापुड़ कांड : पटाखा फैक्ट्री में मजदूरों के शव शाहजहांपुर पहुंचे , प्रशासन मुख्यमंत्री कोष से पीड़ित परिवारों की करेगा मदद ,

newsvoxindia

बृष के साथ कई राशियों के जातकों को होने जा रहा लाभ, जाने सभी अपना दैनिक राशिफल

newsvoxindia

Leave a Comment