शीशगढ़।नगर पंचायत शीशगढ़ के मोहल्ला अंसार नगर में बने राजकीय इंटर कॉलेज में अध्यापको की स्थायी तैनाती कराने को चेयरमैन नीलोफर ने जिलाधिकारी को लिखित पत्र देकर मांग की है।चेयरमैन शीशगढ़ नीलोफर द्वारा जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में कहा गया है कि नगर पंचायत शीशगढ़ बरेली की सबसे बड़ी नगर पंचायत है। जिसमे प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत कस्वे के मोहल्ला अंसार नगर में राजकीय इंटर कॉलेज निर्मित किया गया है।
कॉलेज की अभी बाल बाउंड्री भी होना बाकी है।जिसमे विद्यालय के संचालन हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश से एक प्रिंसिपल,एक अध्यापक व एक चपरासी सहित 3 लोगों की अस्थाई रूप से तैनाती की गई थी। चेयरमैन ने मांग की है कि अब एक सत्र बीत चुका है, आगामी सत्र में कॉलेज के संचालन हेतु अध्यापको की स्थायी रूप से तैनाती एवं विद्यार्थियों के बैठने के लिए फर्नीचर की पूर्ण व्यवस्था होना अति आबश्यक है।
जिससे कॉलेज सुचारू रूप से चालू हो सके।चेयरमैन नीलोफर ने बताया कि उनके मांग पत्र को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने जल्द कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण कर समस्या का समाधान किए जाने का आश्वासन दिया है।
