मीरगंज। मीरगंज कस्बे के विभिन्न स्कूलों में होली पर्व का उल्लास देखने लायक था। छात्रों ने अपने गुरूजनों और प्रबंधन के साथ अबीर-गुलाल खेलते हुए जमकर आनंद लिया। शिक्षकों ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उन्हें आशीर्वाद दिया और एक-दूसरे को गले लगाकर शुभकामनाएं दीं।स्वामी दयानंद डिग्री कॉलेज और स्वामी दयानंद सरस्वती विद्या मंदिर में होली पर्व धूमधाम से मनाया गया।
छात्र-छात्राओं ने अपने गुरूजनों और प्रबंध तंत्र के सदस्यों के साथ मिलकर रंगों की होली खेली। मिठाइयों का वितरण कर सभी ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य उमेश चंद्र शर्मा, प्रबंध तंत्र के डॉ. सत्यवीर गंगवार, पंकज गंगवार और डॉ. वीरेंद्र प्रताप गंगवार ने बच्चों को प्राकृतिक रंगों से होली खेलने की हिदायत दी और सभी को होली की शुभकामनाएं दीं।
इसी तरह अनुबिस आईटीआई में भी होली का रंग खूब बिखरा। बुधवार को आयोजित रंगोत्सव कार्यक्रम में प्रशिक्षु और शिक्षक फूलों व रंगों की होली में सराबोर हो गए। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के सचिव सत्येंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया। इसके बाद छात्रों ने होली के पारंपरिक लोकगीत प्रस्तुत कर माहौल को उल्लासमय बना दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं ने नृत्य और रंगोली जैसी मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।संस्थान के चेयरमैन देवेंद्र सिंह ने होली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व प्रेम, एकता और सौहार्द का प्रतीक है, जिसे सभी को मिलकर हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए। अनुविस आईटीआई के प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं है, बल्कि यह भाईचारे और खुशी का प्रतीक भी है।
कार्यक्रम में रंगोली, नृत्य और गायन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी को मिठाइयाँ वितरित की गईं और एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएँ दी गईं।इस अवसर पर अनुविस डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य नागेश्वर जी, गया राम जी, आईटीआई स्टाफ के सुरेंद्र सिंह, सचिन सर, मेघा शर्मा, जितेंद्र गंगवार, प्रियंका चौहान सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
