News Vox India
शहरशिक्षा

75 वें गणतंत्र दिवस पर ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये 

बरेली।  75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला समारोह समिति और ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय संजय गांधी कम्युनिटी सभागार में 34 वें अखिल भारतीय नृत्य, नाटय एवं संगीत समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया।इस अवसर पर बूगी जोन डांस एकेडमी, परी डांस एकेडमी, आर्य डांस एकेडमी आदि के बच्चों ने लोकनृत्य, गायन आदि की प्रस्तुति दी ।शाम को दो नाटकों का मंचन हुआ।समन्वय सांस्कृतिक समिति की सुशील कुमार सिंह द्वारा लिखित और मानसी रावत द्वारा निर्देशित नाटक “सिंहासन खाली है” का शानदार मंचन हुआ।दूसरी प्रस्तुति प्रेमचंद्र द्वारा लिखित और सादिक खान द्वारा निर्देशित नाटक “बड़ा भाईसाहब” का मंचन हुआ।

Advertisement

 

कार्यक्रम में प्रथम सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय विधायक संजीव अग्रवाल ने किया इसके साथ पूरन लाल लोधी, पवन अरोड़ा, डॉ. मोहित अग्रवाल, डॉ. अजय गुप्ता, डॉ. विनोद पागरानी रहे।द्वितीय सत्र का शुभारंभ माननीय महापौर उमेश गौतम ने किया साथ में उपसभापति सर्वेश रस्तोगी, विशाल मल्होत्रा और पूर्व पार्षद राजू मिश्रा ने रहे।तृतीय सत्र का शुभारंभ पूर्व मंत्री  भगवत सरन ने किया  साथ सपा जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, मयंक शुक्ला मोंटी, कलीम उद्दीन, रागनी अग्रवाल रहे।

 

इसी क्रम में मातृशक्ति का सम्मान पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन ने किया।नाटक के पुरस्कार पंकज गंगवार और देवदत्त गंगवार ने दिये।संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शर्मा टीटू ने सभी का आभार प्रकट किया।इस अवसर पर गोविंद सैनी, डॉ. सैय्यद सिराज, देवेन्द्र रावत, मनीष अग्रवाल नाइस, महबूब आलम, दिलशाद, पवन कालरा, प्रदीप मिश्रा, रोहित राकेश, हिमांशु सक्सेना, मोहम्मद नबी,  मिराज, शमशाद, हरजीत कौर, इफ्फत सिराज, मोना श्रीवास्तव, आदि का विशेष सहयोग रहा

Related posts

नाथ नगरी में 21 कुंटल का प्राकृतिक शिवलिंग, बना आकर्षण का केंद्र,

newsvoxindia

अफगानिस्तान को भारत ने 8 विकेट से हराया , विराट-रोहित घरेलू ग्राउंड पर जमकर चले।

newsvoxindia

फतेहगंज में महिला की संदिग्ध हालात में मौत, पुलिस मानकर चल रही आत्महत्या !

newsvoxindia

Leave a Comment