पीसीएस अफसर डीपी सिंह के बरेली स्थित घर पर ईडी का छापा, एनएच-74 घोटाले से जुड़ी फाइलें जब्त

SHARE:

बरेली।

Advertisement
एनएच-74 भूमि अधिग्रहण घोटाले में फंसे वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी और उत्तराखंड की डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह के बरेली स्थित आवास पर गुरुवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा। इंटरनेशनल सिटी कॉलोनी स्थित उनके घर की घंटों तलाशी ली गई और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज कब्जे में लिए गए।

ईडी की टीम सुबह करीब 9 बजे बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के इंटरनेशनल सिटी स्थित घर पर पहुंची। घर में ताले लगे थे और कोई मौजूद नहीं था। पड़ोसियों से पूछताछ में जानकारी मिली कि इस घर में पिछले एक साल से कोई नहीं आया है। इसके बाद टीम ने ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और लॉकर सहित कई हिस्सों की तलाशी ली। जांच में दस्तावेज, फाइलें और अन्य साक्ष्य ईडी टीम ने जब्त किए।

एनएच-74 घोटाले के मुख्य आरोपी हैं डीपी सिंह

गौरतलब है कि दिनेश प्रताप सिंह राष्ट्रीय राजमार्ग-74 भूमि अधिग्रहण घोटाले के मुख्य आरोपी हैं। वर्ष 2011 से 2016 के बीच गदरपुर और आसपास की कृषि भूमि को गैर-कृषि घोषित कर 240 करोड़ रुपये से अधिक का मुआवजा जारी कराया गया था। इस घोटाले की जांच में गठित एसआईटी ने 2017 में डीपी सिंह को गिरफ्तार किया था, हालांकि 15 माह जेल में रहने के बाद वह हाईकोर्ट से जमानत पर रिहा हुए थे।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!