हज यात्रा के लिए जिला अस्पताल में हुए ईसीजी

SHARE:

बरेली :  जिला अस्पताल में शनिवार को हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का ईसीजी किया गया। हालांकि यात्रा के लिए ईसीजी कराने के लिए अस्पताल में ठंड में भी पसीना बहाना पड़ा।  सुबह सें जिला अस्पताल पहुंचे हजयात्रियों की ईसीजी विभाग के सामने काफी लंबी लाइन देखी गई।  सीएमएस अलका शर्मा ने ईसीजी विभाग का खुद मोर्चा संभाला और सभी से शांति के साथ ईसीजी होने की बात कही। सीएमएस डॉ अलका शर्मा ने बताया हज यात्रियों के साथ ज़िला अस्पताल में भर्ती मरीज़ो का भी ईसीजी किया गया हैं। मरीज़ो के साथ हजयात्रियों की तादात भी ज़्यादा थी।  शाम चार बजे तक ईसीजी हुए हैं।

डॉ. एसई हुदा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला अस्पताल में हज यात्रियों का मेडिकल एंड फिटनेस सर्टिफिकेट को लेकर ईसीजी होना था। जिला अस्पताल के ईसीजी विभाग में हज यात्रियों का मेडिकल चेकअप किया जा रहा है। सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का में हज यात्रा के लिये पूरे उत्तर प्रदेश से 12 बच्चे हज पर जा रहे हैं।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!