श्रावण मास में हिंडोले और घटाओं के कार्यक्रम ठाकुर मंदिर द्वारिकाधीश में होते हैं। जिनका निर्धारण मंदिर के गोस्वामी श्री श्री 108 डॉ वागिश कुमार महाराज तृतीय पीठाधीश्वर कांकरोली नरेश के द्वारा किए जाते हैं। उन्हीं के निर्देशन में मंदिर के गोस्वामी श्री श्री 108 कांकरोली युवराज वेदांत कुमार महाराज एवं सिद्धांत कुमार महाराज के द्वारा किया जाता है। उसी के तहत रविवार को सावन तीज शुक्ल पक्ष के दिन ठाकुर द्वारिकाधीश महाराज फल फूल के हिंडोले में विराजमान हुए।
पुष्टि मार्ग संप्रदाय के मंदिर ठाकुर द्वारिकाधीश के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया के यह क्रम पूरे सावन मास में निरंतर जारी रहेगा। सोमवार को ठाकुर जी आसमानी घटा में विराजमान होंगे, और इस दौरान तिथि घड़ी और नक्षत्र के हिसाब से सावन में घटाओं के आयोजन होंगे। घटा के दिन दर्शन के समय में कुछ परिवर्तन किया गया है।
श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए झांकी बढ़ाई गई है, जिसका निर्धारित समय में दर्शन हो सकेंगे। जिस दिन घटा होगी उसी शाम को पहली झांकी के दर्शन 4:50 से 5:05 बजे तक और दूसरी झांकी 5:45 से 6:00 बजे तक होंगे। इसके बाद 7:00 बजे से 8:00 बजे तक निरंतर घटा के दर्शन होंगे। राकेश तिवारी एडवोकेट के अनुसार श्रद्धालु ठाकुरजी के विविध मनोरथों के लाभ लेकर अपने आप को पुण्य के भागी बना सकते हैं।
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी शुरू हो गई है। इसी के विभिन्न मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित करने के साथ झांकियां सजाई जा रही है। ठाकुर द्वारिकाधीश के विभिन्न झांकियों में दर्शन कराए जा रहे हैं। इससे मथुरा नगरी का माहौल भक्ति रस में डूबता जा रहा है। उधर, मथुरा में बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रधासन भी अलर्ट हो गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहने के साथ संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था में जनता से भी सहयोग मांगा जा रहा है।
