मैक्सलाइफ सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल और फहमी आईवीएफ सेंटर से जुड़े वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नुरुल क़मर

SHARE:

 

बरेली। चिकित्सा जगत के अनुभवी और प्रतिष्ठित हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नुरुल क़मर अब मैक्सलाइफ सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल और फहमी आईवीएफ सेंटर में अपनी सेवाएं देंगे। उनके जुड़ने से अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

डॉ. अनीस वेग, संस्थापक मैक्सलाइफ हॉस्पिटल, ने इस अवसर पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा, “डॉ. नुरुल क़मर जैसे विशेषज्ञ का हमारे साथ जुड़ना गौरव की बात है। उनके अनुभव से न केवल संस्थान को लाभ होगा, बल्कि मरीजों को भी बेहतर देखभाल प्राप्त होगी।”

डॉ. नुरुल क़मर ने कहा कि वे इस नई शुरुआत को लेकर उत्साहित हैं और मरीजों की सेवा को अपनी प्राथमिकता मानते हैं। “डॉ. अनीस वेग का व्यवहार, कार्यशैली और समाज के प्रति समर्पण प्रेरणादायक है। उनके साथ काम कर मुझे गर्व महसूस हो रहा है,” उन्होंने कहा।

मैक्सलाइफ सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल अत्याधुनिक तकनीक से लैस एक अग्रणी चिकित्सा संस्थान है, जहां अनुभवी डॉक्टर्स की टीम मरीजों को समर्पित होकर उपचार प्रदान करती है।

डॉ. नुरुल क़मर को हृदय रोग चिकित्सा के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव है और वे कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं। उनके जुड़ने से हॉस्पिटल की हृदय देखभाल सेवाओं को नई मजबूती मिलेगी।

अस्पताल प्रबंधन ने डॉ. नुरुल क़मर के योगदान का स्वागत करते हुए विश्वास जताया कि वे मरीजों की सेवा में एक मूल्यवान सहयोगी सिद्ध होंगे।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!