बदायूं।जिलाधिकारी अवनीश राय ने रविवार को जनपद में आयोजित हो रही संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने परीक्षा केंद्रों में साफ-सफाई, सुरक्षा, सीसीटीवी निगरानी, पेयजल, विद्युत और पार्किंग जैसी व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान डीएम अवनीश राय पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज और पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज समेत चारों परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जा रही निगरानी को देखा और परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि परीक्षा को पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
उन्होंने जानकारी दी कि यह परीक्षा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। जनपद में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें कुल 1441 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए हर केंद्र पर एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने केंद्र व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताया और शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन का विश्वास जताया।
