बरेली। बीएलओ ड्यूटी के दौरान हुई दर्दनाक मौत के बाद प्रशासन ने स्व. सर्वेश कुमार गंगवार के परिवार की आर्थिक सहायता करते हुए कुल 10 लाख रुपये

डीएम ने परिजनों के सामने चेक जारी किए, जिसके तहत सर्वेश गंगवार के दोनों बच्चों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी गई। इस दौरान सर्वेश गंगवार के भाई भी मौजूद रहे। बताया गया कि यह राशि बरेली कल्याण कोष समिति के माध्यम से स्वीकृत की गई है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भोजीपुरा ब्लॉक में बीएलओ ड्यूटी के दौरान सर्वेश गंगवार की हार्ट अटैक से अचानक मौत हो गई थी, जिसके बाद प्रशासनिक और राजनीतिक स्तर पर समर्थन की मांग उठी थी। सपा और कांग्रेस नेताओं ने परिवार को एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग भी की थी।
डीएम ने कहा कि सर्वेश जैसे ईमानदार कर्मचारी की मौत पूरे जिले के लिए भारी क्षति है और प्रशासन परिवार के साथ खड़ा है।



