फ़रीदपुर में मुहर्रम के जुलूस के दौरान तनाव, मुकदमा दर्ज

SHARE:

 

फ़रीदपुर (बरेली)। मुहर्रम के मौके पर ताज़िये रखने को लेकर फ़रीदपुर के साहूकारा क्षेत्र में दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति बन गई। मामला उस समय बिगड़ा जब रविवार सुबह एक कपड़ा व्यापारी की दुकान पर कुछ युवकों ने पथराव कर दिया। यह पूरी घटना पास लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और अग्रवाल समाज में  घटना को लेकर भारी आक्रोश है।

जानकारी के अनुसार, साहूकारा स्थित CAS इंटर कॉलेज के प्रबंधक के आवास के बाहर हर साल की तरह इस बार भी ताज़िये रखे गए थे। शनिवार रात तक सबकुछ शांतिपूर्ण रहा और रविवार सुबह बाजार भी सामान्य रूप से खुला। इसी दौरान दूसरे समुदाय के 3-4 युवकों ने एक कपड़ा व्यापारी की दुकान की सिलिप तोड़कर शटर पर पथराव कर दिया।

 

घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी संदीप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त बढ़ा दी है और दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की है।

व्यापार मंडल के अध्यक्ष भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित व्यापारी से मुलाकात कर प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की। अग्रवाल समाज ने स्पष्ट कहा है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक किसी भी शांति वार्ता में भाग नहीं लिया जाएगा।

CO संदीप सिंह ने बताया कि इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है और जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!