श्यामगंज गल्ला मंडी में PDA समाज के व्यापारियों संग सपाइयों की ‘चाय पर चर्चा’, ऑनलाइन व्यापार पर उठाए सवाल

SHARE:

 

बरेली। समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) अभियान के अंतर्गत रविवार को श्यामगंज गल्ला मंडी में व्यापारियों के साथ ‘चाय पर चर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अगुवाई सपा महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने की, जबकि मेज़बानी स्थानीय व्यापारी महेन्द्र बिक्रम सिंह ने की। संचालन कैंट विधानसभा अध्यक्ष रोहित राजपूत ने किया।

शमीम खाँ सुल्तानी ने कहा कि देश में मध्यम वर्ग और छोटे व्यापारी ऑनलाइन व्यापार के कारण बेरोजगार हो रहे हैं। सरकार केवल बड़े पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रही है, जबकि छोटे व्यापारियों पर शिकंजा कस रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार गरीबों पर अत्याचार कर रही है, सरकारी स्कूल बंद किए जा रहे हैं, और बैंक लोन के नाम पर छोटे व्यापारियों को अपमानित किया जा रहा है।

सपा महासचिव पंडित दीपक शर्मा ने कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति करती है, जबकि सपा विकास के मुद्दों पर काम करती है। उन्होंने बताया कि अखिलेश यादव ने इटावा में केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर भव्य मंदिर बनवाया है, जिसे देखकर भाजपा नेताओं को परेशानी हो रही है।

कैंट विधानसभा अध्यक्ष रोहित राजपूत ने कहा कि सपा सरकार बनने पर मध्यम वर्ग, गरीबों को इलाज, शिक्षा और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं में 60% तक राहत दी जाएगी।

कार्यक्रम में राजेश मौर्य, रणवीर जाटव, एडवोकेट राजेन्द्र लोधी, हरिओम प्रजापति, नाजिम कुरैशी, ऋषि यादव, रामौतार राजपूत, योगेश गंगवार समेत बड़ी संख्या में व्यापारी और सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। अंत में PDA अभियान के पर्चे भी वितरित किए गए।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!