डीआईजी बरेली ने सुनी जनता की फरियाद, थाना इज्जतनगर में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

SHARE:

 

बरेली।  समाधान दिवस के मौके पर बरेली परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) और पुलिस अधीक्षक (नगर) बरेली ने थाना इज्जतनगर में जनसुनवाई की। इस दौरान डीआईजी ने फरियादियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और कई मामलों का मौके पर निस्तारण कराया।

 

लंबित शिकायतों के शीघ्र समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।भूमि विवादों को प्राथमिकता देते हुए, डीआईजी ने पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को स्थलीय निरीक्षण कर त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के आदेश दिए।

इसके उपरांत डीआईजी, एसपी (नगर) एवं क्षेत्राधिकारी (नगर तृतीय) ने थाना इज्जतनगर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क, भोजनालय, बैरक, बंदीगृह और सम्पत्ति गृह की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। थाना परिसर में स्वच्छता बनाए रखने पर भी जोर दिया गया।

अपराध नियंत्रण को लेकर डीआईजी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि गुंडा व गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रभावी कार्रवाई की जाए। साथ ही, थाना अभिलेखों को नियमित रूप से अपडेट रखने और उनका बेहतर रखरखाव सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!