बरेली । मीरगंज तहसील क्षेत्र में हुए दो अलग अलग हादसों में दो युवकों की जान चली गई। फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के धनेटा के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से रामपुर निवासी की मौत हो गई । वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वही दूसरी घटना में शीशगढ़ धनेटा मार्ग पर सहोडा वस अड्डे के पास बने मीरगंज डीएसएम शुगर चीनी मिल के गन्ना सेंटर के पास एक अज्ञात बाहन युवक की मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर फरार हो गया। हादसे में मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सील कर पी एम को भेज दिया। वही युवक की मौत की सूचना पर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
थाना शीशगढ़ के गांव बल्ली निवासी मृतक इंद्रजीत ऊर्फ राही उम्र लगभग 23 साल बुधवार को शाम के समय अपनी मोटरसाइकिल से सहोडा गया था। वापस घर लौटते वक्त अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई।इंस्पेक्टर क्राइम शिवबरन सिंह ने बताया कि मृतक का पंचायत नामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है ।टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान नहीं हुई है।
