जीआरएम  स्कूल में मनाई गई हीरक जयंती ,स्कूली बच्चों ने पेश की एक से बढ़कर कार्यक्रम ,

SHARE:

बरेली।  शहर के प्रसिद्ध  जी आर एम  स्कूल  में   हीरक जयंती समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्र -छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान 10 वीं व 12 वीं बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स छात्र -छात्राओं को सम्मानित किया गया। अभिव्यक्ति 2023 नाम के कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एम एल सी सरदार हरि सिंह ढिल्लों ने किया। इस अवसर पर श्री ढिल्लों ने जीआर एम स्कूल के  सफलतापूर्वक 75 वर्ष पूर्ण होने पर स्कूल प्रबंधन को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा क्षेत्र में जी आर एम ने अपनी अलग पहचान बनाई है और यहां के छात्र -छात्राओं ने देश व विदेश में भारत का नाम रोशन किया है। इसके लिए स्कूल सभी शिक्षकगण बधाई के पात्र हैं।
इस अवसर पर स्कूल के 12  वीं के बोर्ड परीक्षा में कॉमर्स ग्रुप की टॉपर नंदिनी सक्सेना को इक्कीस हजार रुपए तथा पीसीएम ग्रुप की प्रिया गुप्ता, पीसीबी ग्रुप के सुमित गुप्ता और जान्हवी भल्ला को ग्यारह हजार रुपए का चेक देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर  स्कूली बच्चों ने मनमोहन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों  का दिल जीत लिया । कालेज के प्रबंधक राजेश जौली, श्रीमती उषा अग्रवाल,रवि अग्रवाल, प्रिंसिपल रणबीर सिंह राणा, रजनीश त्रिवेदी, कमलेंद्र तिवारी समेत तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!