धनु और कुंभ के जातकों को हो सकता आकस्मिक लाभ , जाने सभी अपना राशिफल

SHARE:

दैनिक राशिफल 18 जुलाई 2024

मेष, आज के दिन अपने परिवार की सेहत का ध्यान रखें नौकरी में बड़ी जिम्मेदारी को लेकर स्थान परिवर्तन हो सकता है।

वृष, आज के दिन पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी कारोबार में वृद्धि होगी लाभ के अवसर मिलेंगे कारोबार के लिए माता से धन मिल सकता है।

मिथुन, आज के दिन मन प्रसन्न रहेगा धैर्य चलता बनाए रखें अपनी भावनाओं को बस में रखें क्रोध बिल्कुल ना करें।

कर्क, आज के दिन मन परेशान हो सकता है आय में कमी व खर्च अधिक की स्थिति हो सकती है नौकरी में लाभ का योग है।

 

 

सिंह ,आज के दिन शैक्षिक कार्यों में सफल रहेंगे मन परेशान हो सकता है किसी पारिवारिक कारोबार की द्वारा शुरुआत हो सकती है।

कन्या, आज के दिन शिक्षा क्षेत्र में अच्छा लाभ होने वाला है किसी पुराने मित्र से भेंट हो सकती है नई योजना तहत कार्य कर सकते हैं।

 

 

 

आचार्य सत्यम शुक्ल

तुला, आज के दिन कुछ पुराने शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है किसी अपने खास व्यक्ति से विश्वास घात हो सकता है।

वृश्चिक, आज के दिन स्वास्थ्य को लेकर मन में चिंता बढ़ेगी किसी पुराने मित्र से भेंट हो सकती है जिसे व्यापार को लेकर चर्चा की जाएगी जिसमे लाभ होगा।

धनु, आज के दिन अपने से बड़ों का अच्छा सहयोग मिलेगा से कुछ धन लाभ भी हो सकता है नया व्यापार शुरू करने का अच्छा समय है।

मकर, आज के दिन अपनी मानसिक स्थिति ठीक रखें बिना कारण क्रोध बिल्कुल ना करें वाणी पर संयम रखें।

कुंभ, आज के दिन अपने कार्य को जिम्मेदारी से संपन्न करें अपने जीवन साथी से हर कार्य की सलाह जरूर करें धन लाभ होगा।

मीन, आज के दिन पिता का सहयोग पूर्ण रूप से मिल सकता है उनसे कुछ धन प्राप्ति के भी अवसर हैं जिसके द्वारा व्यापार में अच्छा लाभ हो सकता है।

आज का पंचांग
शुभ संवत 2081
साके 1946
आषाढ़ मास
शुक्ल पक्ष:
गुरुवार
द्वादशी तिथि 6:10 तक सायं
प्रदोष व्रतम
राहु काल दोपहर 1:30 से 3:00 तक
लाभ चौघड़िया 12:00 से लेकर 1:30 तक दोपहर
शुभ चौघड़िया 4:30 से लेकर 6:00 तक सायं

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!