कासगंज। नाती के साथ बाइक पर बैठकर कछला गंगा स्नान करने जा रही महिला को सोरों में रोडवेज बस ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सोरों इंस्पेक्टर ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। घटना को लेकर मृतक के परिवार में कोहराम मचा मचा हुआ है।
सोरों इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र के मुताबिक एटा जिले के थाना मारहरा क्षेत्र के गांव मोइनुद्दीन पुर निवासी 70वर्षीय रूपा देवी पत्नी मोतीराम गांव के तकरीबन 30 से 40 लोग ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक पर सवार होकर कछला गंगा स्नान को जा रहे थे।
रूपा देवी अपने नाती की बाइक पर बैठी थी, तभी सोरों में सहावर तिराहे से आगे आंबेडकर मूर्ति के सामने बरेली की ओर जा रही रोडवेज बस ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे रूपादेवी की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला श्रद्धालु का शव पोस्टमार्टम के लिए एंबुलेंस के माध्यम से मोर्चरी भिजवा दिया है। इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया रोडवेज बस की तलाश की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है। पुलिस मामले में आग्रिम कार्रवाई कर रही है।
