बरेली । सपा के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा सत्र के दौरान पूर्व दिवंगत सीएम मुलायम सिंह पर विवादित टिप्पणी का आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया है। इस मौके पर सपा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक अपने बयान पर माफी मांगे। उन्होंने हमारे दिवंगत सीएम मुलायम सिंह का अपमान किया है। इस मौके पर मुलायम सिंह यादव यूथ बिग्रेड ने जिलाध्यक्ष एजाज अहमद ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ल को ज्ञापन दिया ।
इस मौके पर ज्ञापन देते हुए एजाज अहमद ने कहा कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने उत्तर प्रदेश के कई बार मुख्यमंत्री एवं देश के रक्षा मंत्री रहे । वहीं उत्तर प्रदेश के ही नहीं देश के बड़े नेता हम सब के प्रेरणा श्रोत श्रद्धेय नेता जी के बारे में जो अभद्र टिप्पणी की है उससे पूरे प्रदेश के लोगों में काफी आक्रोश है । श्रद्धेय नेताजी के विचारो ने हमेशा देश की एकता अखंडता भाई चारे को मज़बूत किया है । नेता जी पर गलत भाषा और उनके लिए बोले गए हम गलत शब्दों उनके अपमान को कतई बर्दाश्त नहीं कर सकते ।
अगर बृजेश पाठक सदन में माफी नहीं मांगते हैं तो मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड की टीम बरेली जिले में बड़ा आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदार उत्तर प्रदेश सरकार की होगी ।श्रद्धेय नेताजी जी के बारे में जो टिप्पणी करी है उस पर उनको तुरंत माफी मांगना चाहिए और अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए । श्रद्धा नेताजी हमारे दिलों में रहते हैं हम नौजवान बड़े निवेदन के साथ कहते है इन मांगो को पूरा किया जाए।

Author: newsvoxindia
Post Views: 61