कुमांचल नगर में नि:शुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन हुआ

SHARE:

बरेली । कुर्मांचल नगर कॉलोनी में रविवार को विशाल निशुल्क मैडिकल कैम्प का आयोजन किया गया।जिसमें डॉक्टर अचल मेहरोत्रा  एम.बी.बी.एस.एम.डी.चेस्ट ने कैम्प में आये हुए जनसमूह की निशुल्क जाँच की।कैम्प में अधिक संख्या में लोगों ने अपनी जाँच कराई।
इस अवसर पर पंकज जोशी,देवेन्द्र रावत,यतिन भाटिया,रितिक तिवारी,चंदन सुखानी,देवेन्द्र सिंह देवलिया,महेशानंद सती,पुष्कर सिंह राणा,अंकुर असगोला,नरेंद्र सिंह अधिकारी,दीपक जोशी,गोपाल मेहरा,नवीन जोशी,कॉलोनी के सभापति मानसिंह नेगी एवं सचिव हरबंस सिंह बिष्ट आदि का विशेष रूप से सहयोग रहा।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!