कम्पोजिट विद्यालय में हरे-भरे पेड़ काटने का आरोप, अनुदेशक पर कार्रवाई की मांग

SHARE:

शीशगढ़।

बंजरिया चौकी क्षेत्र के गांव लहसोई स्थित कम्पोजिट विद्यालय में वर्षों पुराने हरे-भरे पेड़ों को चोरी से काटने का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान गजनफ अली और ग्रामीणों ने विद्यालय के अनुदेशक पर पेड़ कटवाकर रुपए हड़पने का आरोप लगाया है।

ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने एसडीएम बहेड़ी और चौकी बंजरिया पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि विद्यालय परिसर में लंबे समय से खड़े अशोक, नीम और आम के कुल 11 पेड़ों को गुरुवार को बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के काटा गया। आरोप है कि विद्यालय के अनुदेशक भीम रतन पुत्र साधुराम, निवासी ग्राम गुरसौली ने इन पेड़ों को कटवाकर करीब तीस हजार रुपए हड़प लिए।

ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी स्कूल परिसर में खड़े पेड़ सार्वजनिक संपत्ति का हिस्सा हैं, जिन्हें व्यक्तिगत लाभ के लिए काटा नहीं जा सकता। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम और पुलिस से जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की गई है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!