- बेहोश हुए मजदूरों का निजी अस्पताल में हो रहा है इलाज ,
- देररात को प्लांट में घटना होने की सूचना ,
बरेली : बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में सीएनजी प्लांट में गैस रिसाव होने से एक मजदूर की मौत होने के साथ 4 मजदूर बेहोश हो गए। घटना की जानकारी होते क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आलाधिकारी मौके के लिए दौड़ पड़े। एसडीएम सदर , सीओ मौके पर जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात गैस रिसाव अचानक हुआ , देखते देखते मजदूर बेहोश होकर गिरने लगे। इस घटना में 6 लोगों के बेहोश होने की खबर मिली बाद में इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई। इसी बीच प्लांट मालिक ने मजदूरों को शहर के एक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। अस्पताल में इलाज के दौरान बिहार के जिला वैशाली के ग्राम फूलाल निवासी रिशु पुत्र शिव कुमार की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही
एसडीएम सदर, सीओ ने तमाम फ़ोर्स के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रशासन ने पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है। बिथरी इंस्पेक्टर संजय तोमर ने मीडिया को बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल में इलाज कराने मजदूरों में प्रिंस पुत्र अवधेश गोंड निवासी पिपरिच गोरखपुर ,आसिफ पुत्र ऑन मोहम्मद निवासी ग्राम भोजपुर बिथरी चैनपुर, इरशाद पुत्र सुल्तान बेग निवासी भगवतीपुर राजाराम बिथरी चैनपुर, शशिकांत पुत्र पप्पू कुमार निवासी ग्राम बनिया थाना सरैया मुजफ्फरपुर है।
Author: newsvoxindia
Post Views: 44




