इनवर्टर में करंट लगने से युवक की मौत, लापरवाही का आरोप; शव पोस्टमार्टम को भेजा

SHARE:

 

बरेली। थाना सुभाष नगर क्षेत्र के मणिनाथ इलाके में बुधवार देर शाम करंट लगने से 24 वर्षीय युवक प्रवीण की दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों ने इस हादसे के लिए पड़ोस में रहने वाले एक इलेक्ट्रिशियन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है।

प्रवीण के मामा प्रमोद ने बताया कि पड़ोसी इलेक्ट्रिशियन सुबोध इनवर्टर बदलने के लिए उनके घर आया था। इस दौरान उसने प्रवीण को एक तार पकड़ने को कहा, जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था। तार छूते ही प्रवीण को तेज़ झटका लगा और वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा।

परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रवीण की मां संतोष देवी ने पुलिस को दी तहरीर में इलेक्ट्रिशियन सुबोध पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बताया जा रहा है कि प्रवीण तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। उसकी असमय मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!