ढाबे पर जमकर चले लात घूँसे और डंडे , तीन घायल , मुकदमा दर्ज

SHARE:

शीशगढ़।ढाबे पर खाना खाने आए ग्राहकों और ढावा संचालक के बीच हुई जमकर मारपीट में ढाबा  संचालक व दो ग्राहक घायल हो गए।दोनों पक्षो ने विभिन्न आरोप लगाकर एक दूसरे पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस ने दोनों पक्षो के 6 नामजद सहित कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घायलों को मेडिकल को भेजकर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
चौकी क्षेत्र टांडाछंगा के गाँव चचेट में रविन्द्र जीत सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी मनुआपट्टी का न्यू पंजाबी किंग ढाबा है।ढावा संचालक रविन्द्र जीत सिंह ने पुलिस को बताया कि 13सितंबर को शाम 7.30 बजे उनके ढावे पर गाँव हरसूनगला निवासी विक्रम जीत सिंह,जगतार सिंह कई अन्य साथियों के साथ आए थे। इस दौरान आरोपियों  ने चिकन बनाने का आर्डर दिया।
ढाबे पर अन्य ग्राहक खाना खा रहे थे।इसलिए चिकन बनाने में देरी हो गईं।इसी से नाराज होकर वह लोग गाली गलौच करने लगे विरोध पर मारपीट कर ढावे में तोड़फोड़ कर वर्तन भी उठाकर ले गए,एक ग्राहक की गाड़ी भी तोड़ दी।मारपीट में ढावा संचालक जीत सिंह घायल हो गए।आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी विक्रम जीत सिंह,जगतार सिंह व कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दूसरे पक्ष के जगतार सिंह पुत्र धारा सिंह निवासी हरसूनगला ने पुलिस को बताया कि वह अपने भतीजे विक्रम जीत सिंह के साथ ढाबे पर खाना खाने गए थे।ढावे के अंदर जाकर खाना पैक करने को कहा।ढावा संचालक रविंद्र जीत सिंह शराब के नशे में धुत था।जो अचानक गाली देने लगा विरोध करने पर साथियो के साथ मारपीट शुरू कर दी।मारपीट में वादी जगतार सिंह और भतीजा विक्रम जीत सिंह घायल हो गए।ढावा संचालक ढावे पर कई  अवैध  कार्य करता है।शिकायत पर पुलिस ने रविंद्र जीत सिंह,उधम सिंह विर्क,विक्की गुराया,प्रीति व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!