शीशगढ़। चौकी क्षेत्र बंजरिया के गाँव लालूनगला में रविवार कोदो युवकों मे तीन दिन पूर्व शादी के प्रोग्राम मे कहा सुनी के बाद झगड़ा होने पर ग्रामीणो ने बीच बचाव कर दिया था। झगड़े से गुस्साए एक युवक ने दूसरे युवक पर घात लगाकर चाकू से गले पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया।
मामले मे पुलिस ने घायल के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। ग्राम लालूनगला निवासी अहमद अली पुत्र निजाकत अली की तीन दिन पहले एक शादी के प्रोग्राम में गांव के ही माजिद अली पुत्र जाकिर अली से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। शादी मे कहा सुनी होने के बाद रविवार सुबह दोनों युवकों मे झगड़ा हो गया।
ग्रामीणो ने दोनों का बीच बचाव कर दिया। इसी रंजिश मे माजिद अली ने अहमद अली पर घात लगाकर चाकू से गले पर जानलेवा हमला कर दिया। । गले पर चाकू लगने से माजिद अली गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे परिजन इलाज को हल्द्वानी (उत्तराखंड)ले गए हैं।इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है व आरोपी की तलाश की जा रही है।




