सेमीखेड़ा चीनी मिल में पेराई सत्र का शुभारंभ, जिलाधिकारी ने दिए भुगतान के सख्त निर्देश

SHARE:

बरेली। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के प्रयासों से रविवार को किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेड़ा के पेराई सत्र 2025-26 का शुभारंभ विधिवत हवन पूजन के साथ किया गया। कार्यक्रम में सांसद छत्रपाल गंगवार, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य और जिलाधिकारी अविनाश सिंह मौजूद रहे। उन्होंने फीता काटकर, नारियल फोड़कर और मंदिर में पूजा-अर्चना कर पेराई सत्र की शुरुआत की।

इस मौके पर सबसे पहले गन्ना लेकर आने वाले किसानों को सांसद, एमएलसी और जिलाधिकारी ने शाल ओढ़ाकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने किसानों से संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गन्ना मूल्य का भुगतान सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर साप्ताहिक रूप से किया जाए ताकि किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

जिलाधिकारी ने मिल में स्थित वजन कांटा मशीन की जांच की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों के गन्ने की तौल पारदर्शी तरीके से की जाए। उन्होंने कहा कि मिल संचालन की पहली तारीख से ही पूरी क्षमता के साथ पेराई शुरू हो और गन्ना क्रय केंद्रों से गन्ना लाने के लिए परिवहन व्यवस्था समय से सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी किसान को कोई असुविधा न हो और सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें।कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि, जिला गन्ना अधिकारी दिलीप कुमार सैनी, चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक किशन लाल, चीफ केमिस्ट, चीफ इंजीनियर और बड़ी संख्या में गन्ना किसान मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!