भगवान स्वरूप राठौर
शीशगढ़ (बरेली)। मोहर्रम के अवसर पर कस्बे और आसपास के गांवों में अकीदत और अनुशासन का शानदार उदाहरण देखने को मिला। थाना क्षेत्र के गांव मानपुर, मंदनापुर, परेवा, जाफरपुर, लखा और कस्बा शीशगढ़ में ताजियों का जुलूस कड़ी पुलिस निगरानी और आपसी सौहार्द के साथ शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
कस्बे के विभिन्न मोहल्लों से शुरू हुए ताजिया जुलूस मोहल्ला पड़ाव होते हुए थाना बाली बाजार मैदान में एकत्र हुए। यहां जीत-हार और मेल-मिलाप की परंपराओं के साथ लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर भाईचारे की मिसाल पेश की। इसके बाद जुलूस मुख्य मार्ग से होते हुए विलासपुर अड्डा और मोहल्ला गौड़ी स्थित मेला स्थल पर पहुंचा, जहां परंपरागत रस्म अदायगी के साथ ताजियों को कर्बला में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
ड्रोन से की गई निगरानी, पुलिस रही अलर्ट
जुलूस की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए ड्रोन कैमरे से पूरे जुलूस की निगरानी की। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई, जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका को पहले ही नियंत्रित किया जा सके।
मेले में उमड़ा जनसैलाब
मोहल्ला गौड़ी में लगे परंपरागत मेले ने बच्चों और बड़ों दोनों को खूब आकर्षित किया। मिठाइयों, खिलौनों, झूलों और सजावटी सामान की दुकानों पर दिनभर भीड़ लगी रही। इस धार्मिक आयोजन के साथ सांस्कृतिक रंग भी दिखाई दिया, जो सामाजिक समरसता का प्रतीक बना।
मोहर्रम का यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ा रहा, बल्कि शांति, अनुशासन और एकता की भावना को भी मजबूती देने वाला साबित हुआ।
