मुठभेड़ में चोर पुलिस की गोली से घायल,अस्पताल में भर्ती

SHARE:

बरेली ।  बारादरी  पुलिस ने एक शातिर चोर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। हालांकि घटना में आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल भी हुआ है। आरोपी पर जिले में कई गंभीर धाराओं में पहले से मुकदमें दर्ज है। आरोपी फहीम पुत्र रफीक उर्फ महकू है। वह हजियापुर चुंगी थाना बारादरी का रहने वाला है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात को   बारादरी थाना पुलिस टीम हारूननंगला रोड पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया। तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और भागने लगा। जब पुलिस ने  जवाबी कार्रवाई की  तो  आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई।
आरोपी के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक चोरी का टैबलेट और अवैध तमंचा सहित कई कारतूस बरामद किए है । पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी पेशेवर चोर है और कई बार जेल जा चुका है। वह सुनसान जगहों और बैंकों के आसपास खड़ी कारों के शीशे तोड़कर या लॉक खोलकर चोरी करता है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!