- बरेली में कैंट थाना बभिया में तैनात पुलिसकर्मी की बीमारी के चलते मौत Advertisement
- पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
- घटना ने मृतक के परिवार में मचा कोहराम
बरेली : लंबे समय से गंभीर बीमारियों के चलते बीमार चल रहे पुलिसकर्मी की बुधवार को 12 बजे मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बदायूं के कस्बा व थाना कादर चौक कस्बा के रहने वाले 50 वर्षीय भारत राम पुत्र मिही लाल कि बीती रात इलाज के लिए जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। गुरुवार 2 बजे पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के बेटे आकाश ने बताया की उसके पिता बरेली में कैंट थाना बभिया चौकी में तैनात थे ,और कैंट थाना में स्थित सरकारी आवास मे रह रहे थे।
वह लंबे समय से किडनी, बीपी, शुगर जैसी बीमारी से ग्रस्त थे,उनका इलाज चल रहा थे। बुधवार देर रात तबीयत बिगड़ने पर परिवार के लोग उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया जब इसकी जानकारी परिवार के लोगों को लगी कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक भरत राम 1995 में यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे उनकी नियुक्ति बरेली में 2 साल हुई थी वह कैंट थाना क्षेत्र के सरकारी क्वार्टर में अपने परिवार के साथ रह रहे थे।
