दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर कुलपति ने ली समीक्षा बैठक

SHARE:

32 समितियों को सौंपे गए दायित्व, 13 नवंबर को होगा भव्य आयोजन

बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय में आगामी 13 नवंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर कुलपति प्रोफेसर के.पी. सिंह की अध्यक्षता में एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक विश्वविद्यालय के सीएसआईटी विभाग स्थित सभागार में हुई, जिसमें समारोह से संबंधित 32 समितियों के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

कुलपति ने बताया कि दीक्षांत समारोह को सफल और भव्य बनाने के लिए विभिन्न जिम्मेदारियों के अंतर्गत समितियों का गठन किया गया है। इनमें स्वागत, मंच सज्जा, भाषण एवं बुकलेट तैयारी, अनुशासन, सुरक्षा, मीडिया कवरेज, बैनर एवं सजावट, साउंड-लाइट व्यवस्था, जल वितरण, वाहन पार्किंग, ऑनलाइन प्रसारण, निमंत्रण पत्र, डिग्री एवं मेडल वितरण, और राजभवन प्रोटोकॉल व्यवस्था जैसी समितियां शामिल हैं।

बैठक में कुलपति ने सभी समिति सदस्यों से उनके कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली और बेहतर समन्वय के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय का सबसे प्रतिष्ठित आयोजन है, इसलिए प्रत्येक व्यवस्था में शिष्टता, अनुशासन और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए।

इस अवसर पर कुलपति ने अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम में आने वाले राज्यपाल एवं विशिष्ट अतिथियों के स्वागत, मंच व्यवस्था और विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।

बैठक में परीक्षा नियंत्रक श्री संजीव कुमार सिंह, कुलसचिव हरिश्चंद, डीन एकेडमिक्स प्रो. एस.के. पांडे, डीन फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी प्रो. अर्चना गुप्ता सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!