जमीन सौदे को लेकर विवाद गहराया, विधवा ने 30 लाख की उगाही और धमकियों का लगाया आरोप

SHARE:

बरेली।  इज्जतनगर थाना क्षेत्र के सैदपुर हॉकिन्स गांव की एक विधवा महिला ने भूमि सौदे को लेकर उत्पन्न विवाद में गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदेश के उच्च पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है। महिला का कहना है कि जमीन के लेनदेन का पूरा हिसाब चुकता करने के बावजूद एक स्थानीय गिरोह द्वारा उससे 30 लाख रुपये की जबरन मांग की जा रही है और जमीन कब्जाने का दबाव बनाया जा रहा है।

 

महिला के मुताबिक वह गांव में करीब 1051 वर्गमीटर भूमि की मालकिन है। इसी जमीन में से एक हिस्से की मौखिक खरीद-फरोख्त तय की गई थी, जिसके बदले उसे आरटीजीएस और नकद मिलाकर बड़ी रकम प्राप्त हुई। महिला का दावा है कि हिसाब के अनुसार खरीदार पक्ष को लौटाई जाने वाली पूरी राशि उसने निर्धारित समय पर दे दी थी। बैंक ट्रांजैक्शन और नकद भुगतान का पूरा रिकॉर्ड उसके पास मौजूद है।

आरोप है कि भुगतान पूर्ण होने के बावजूद कुछ लोग अब “बैंक एंट्री निरस्त कराने” के नाम पर 30 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग कर रहे हैं। महिला ने कहा कि 12 नवंबर को विवादित मामले से जुड़े लोग उसके घर पहुंचे और कथित तौर पर धमकी दी कि यदि वह राशि नहीं देती तो शेष जमीन का बैनामा उनके नाम करना होगा।

महिला ने यह भी बताया कि आरोपियों द्वारा उसे और उसकी नाबालिग बेटियों को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी जा रही है।पीड़िता का कहना है कि इन घटनाओं से उसका परिवार दहशत में है। उसके अनुसार जिन लोगों पर उसे संदेह है, वे पहले भी भूमि विवादों से जुड़े मामलों में चर्चा में रहे हैं।

महिला ने एसएसपी से अनुरोध किया है कि धमकी, उगाही, धोखाधड़ी और जबरन कब्जे की कोशिश के आरोपों की गंभीरता को देखते हुए मामले में उचित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर निष्पक्ष जांच कराई जाए, ताकि उसे सुरक्षा मिल सके और न्याय सुनिश्चित हो सके।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!