मथुरा: ब्रज 84 कोस परिक्रमा का निर्माण जल्द होगा शुरू

SHARE:

मथुरा, एनवीआई रिपोर्टर

मथुरा में ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा को लेकर सांसद हेमामालिनी ने मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाक़ात की। सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश और राजस्थान क्षेत्र अंतर्गत ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा धार्मिक और पौराणिक महत्व से जुड़ी हुई है। हेरिटेज के रूप में इसे विकसित किए जाने की आवश्यकता है। साथ ही सांसद के प्रस्ताव पर् जनपद में सात फ्लाई ओवर की स्वीकृति दी।

मंगलवार को दिल्ली में सांसद हेमा मालिनी ने नितिन गडकरी को बताया सड़क परिवहन और राज मार्ग मंत्रालय ने कुछ समय पूर्व ब्रज चौरासी कोस योजना पर काम करते हुए आइकॉन इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा डीपीआर तैयार कराई थी। लेकिन कुछ कारणों से यह योजना धरातल पर नहीं आ सकी। ब्रज के अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी बढ़ते प्रभाव और श्रद्धालुओं की संख्या निरंतर बढ़ने के कारण इस योजना के अमल में आए जाने की आवश्यकता है।

इस पर केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सबसे पहले ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा को प्रधानमंत्री कार्यालय स्तर से राष्ट्रीय राज मार्ग घोषित किया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया अपनाई गई है। उन्होंने सांसद हेमा मालिनी को ब्रज 84 कोस परिक्रमा के लिए शीघ्र ही स्वीकृति के लिए औपचारिकताओं पर विचार करने की बात कहीं और पूर्ण आश्वासन भी दिया। सांसद हेमा मालिनी ने मथुरा संसदीय क्षेत्र के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग-19 दिल्ली आगरा पर 7 फ़्लाईओवर एवं अंडरपास की मांग करते हुए पत्र भी दिया।

केंद्रीय मंत्री ने नितिन गडकरी ने स्वीकार करते हुए सभी फ़्लाइओवर, आरओबी चौड़ीकरण एवं अंडरपास निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। इसमें उन्होंने जैत निवासी सामाजिक कार्यकर्ता चंद्र प्रकाश ब्रजवासी द्वारा की गई मांग को भी केंद्रीय मंत्री के समझ रखा। बताया कि ब्रजवासी ने नेशनल हाईवे 19 के गाँव जैत पर एलिवेटेड फ्लाईओवर चैनेज़ 131.95 किलोमीटर की मांग की है। इसके लिए सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा आत्मदाह की भी चेतावनी दी है।

बैठक में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्रा ,सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा ,राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारी ट्रांसपोर्ट सचिव उमाशंकर सिंह , दीपक शिंदे आईएएस और मंत्रालय के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!