कानपुर के आई लव मोहम्मद मामले में कांग्रेसियों का बरेली में जोरदार प्रदर्शन, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

SHARE:

बरेली।

जिला महानगर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कलक्ट्रेट गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन कानपुर में “आई लव मोहम्मद” प्रकरण में 25 लोगों के खिलाफ दर्ज मुकदमे को लेकर किया गया। कांग्रेसियों ने इस कार्रवाई को पूरी तरह नाइंसाफी और धार्मिक स्वतंत्रता का हनन बताया।

 

bareilly-ssp-action-daroga-nilambit

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसीएम प्रथम को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि भारत का संविधान हर नागरिक को अपने धर्म और आस्था के अनुसार जीवन जीने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार देता है। ऐसे में किसी विशेष विचारधारा के दबाव में मुकदमा दर्ज करना संविधान और लोकतंत्र की भावना के खिलाफ है।

कांग्रेसी नेताओं का आरोप था कि नफरती विचारधारा रखने वाले कुछ पुलिसकर्मी और संगठनों की वजह से देश की गंगा-जमुनी तहजीब को नुकसान पहुँचाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस तरह के पुलिसकर्मियों और नफरत फैलाने वालों पर तुरंत और सख्त कार्रवाई की जाए।

जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेसजन व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होंगे। प्रदर्शन में कांग्रेस के जिला एवं महानगर स्तर के पदाधिकारी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस तथा अल्पसंख्यक विभाग के नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

कांग्रेसियों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि देश की आज़ादी और संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस हमेशा संघर्षरत रही है और आगे भी अन्याय और भेदभाव के खिलाफ सड़कों पर उतरकर संघर्ष करती रहेगी।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!