कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को अहमदाबाद में गुजरात चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया। इसमें पार्टी ने जहां 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया है वहीं किसानों का कर्ज माफ करने और 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की बात भी कही है. कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में बिलकिस बानो के आरोपियों की रिहाई रद्द करने और इन सभी को वापस जेल भेजने की बात कही है. कांग्रेस ने आगे कहा कि अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलकर सरदार पटेल के नाम पर रखा जाएगा।
कांग्रेस के सत्ता में आने पर 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी जिसमें महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। घोषणापत्र में सरकारी नौकरियों की भर्ती में भ्रष्टाचार, पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोकने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित करने और बेरोजगारों को 3000 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का भी वादा किया गया है. ।

Author: newsvoxindia
Post Views: 11