बरेली। नेशनल हेराल्ड प्रकरण में कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ की गई ईडी की कार्रवाई को न्यायालय द्वारा निरस्त किए जाने के बाद कांग्रेस ने इसे सत्य की जीत बताया है। इसी के विरोध में केंद्र की भाजपा सरकार पर एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए महानगर कांग्रेस कमेटी ने बरेली स्थित भाजपा कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश दद्दा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय की ओर बढ़े, लेकिन पहले से तैनात पुलिस बल ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हुई, जिसमें कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चोटें आईं। पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया।
धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष दिनेश दद्दा ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय पर दबाव बनाकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बिना किसी ठोस आधार के फंसाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि न्यायालय ने साफ कर दिया है कि इस मामले में ईडी को कार्रवाई का कोई अधिकार नहीं था, न ही किसी प्रकार का धन लेनदेन हुआ और न ही यह मामला किसी अपराध की श्रेणी में आता है। इससे स्पष्ट है कि भाजपा सरकार विपक्ष के नेताओं के खिलाफ एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
प्रदेश प्रवक्ता के. बी. त्रिपाठी ने कहा कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोनिया गांधी से सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं, तो कांग्रेस कार्यकर्ता जन आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस मौके पर कांग्रेस प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार को इस दुर्भावनापूर्ण और घृणित कृत्य के लिए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शायद ही किसी ने कल्पना की होगी कि सरकार राजनीतिक प्रतिशोध में इतना नीचे गिर सकती है।
प्रदर्शन में पूर्व विधायक छोटेलाल गंगवार, सुबोध जोहरी, रमेश श्रीवास्तव, सुरेश वाल्मीकि, डॉ. हरीश गंगवार, साहिब सिंह, अमजद मामू, उल्फत कठेरिया, नजमी जोया खान, पंकज उपाध्याय, एम. के. घोष, डॉ. सरताज हुसैन, एडवोकेट मोबिन अंसारी, महिंदर गंगवार, मोबिन कुरैशी, विनोद कुमार, शाकिर खान, योगेश जयसवाल, पाकीजा खान, ज्ञानेश साहू, नासिर अब्बासी, राजीव कुमार, मोहम्मद जाहिद, साजिद अब्बासी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।



