उर्स-ए-रज़वी में कांग्रेस नेताओं ने पेश की चादर, अमन-ओ-सुकून की दुआ की

SHARE:

बरेली।विश्वविख्यात दरगाह आला हज़रत में चल रहे 107वें उर्स-ए-रज़वी

के मौके पर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की ओर से चादर पेश की गई। यह चादर विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की तरफ से अकीदत के तौर पर भेजी गई।

चादर लेकर दरगाह पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शमीम अल्वी, राष्ट्रीय महासचिव महमूद खान, सरदार इन्द्रजीत सिंह बांगा, महबूब छोकर और दानिश अशरफ सहित कई वरिष्ठ नेताओं का बरेली आगमन पर पार्टी पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

स्वागत करने वालों में पूर्व सचिव व पीलीभीत जिला कोऑर्डिनेटर चौधरी असलम मियां, प्रदेश कंट्रोल रूम इंचार्ज अनवर अनीस, बदायूं कोऑर्डिनेटर कुलभूषण त्रिपाठी, महानगर अध्यक्ष दिनेश दद्दा, प्रदेश महामंत्री हसनैन अंसारी, जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष शहजाद अली, जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष अवनीश बक्शी, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी डॉ. मेहंदी हसन, महानगर अध्यक्ष आफताब आलम और सेवादल के प्रदेश महासचिव मोहम्मद हसन समेत अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।

इसके बाद सभी नेता हज़रत सुब्हानी मियां के आवास पर पहुंचे और दरगाह में चादर चढ़ाकर मुल्क की अमन-ओ-शांति, भाईचारे और तरक्की की दुआ की।

नेताओं ने कहा कि आला हज़रत का पैग़ाम इंसानियत, मोहब्बत और एकता का प्रतीक है। उनका संदेश सभी मज़हबों के लोगों को साथ मिलकर रहने और देश की तरक्की में भागीदारी निभाने की प्रेरणा देता है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!