बरेली। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के जिलाध्यक्ष असफाक सक्लेनी ने भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत विधायक डॉ. श्याम बिहारी के निवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद वे फरीदपुर में आयोजित अंतिम शव यात्रा में भी सम्मिलित हुए और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
कांग्रेस जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ने बताया कि इस दुख की घड़ी में जिलाध्यक्ष असफाक सक्लेनी के साथ डॉ. अल्लाउद्दीन ख़ाँ, आशिफ़ और उल्फत कठेरिया भी उपस्थित रहे। सभी नेताओं ने परिजनों को ढांढस बंधाया और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष असफाक सक्लेनी ने कहा कि विधायक डॉ. श्याम बिहारी का आकस्मिक निधन न केवल फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र बल्कि पूरे बरेली जनपद के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
उन्होंने कहा कि जनसेवा और सामाजिक सरोकारों के प्रति डॉ. श्याम बिहारी का योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है।असफाक सक्लेनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस कठिन समय में शोकाकुल परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना करती है।




