कांग्रेस ने मीरगंज में चौपाल का किया आयोजन

SHARE:

बरेली । जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला अध्यक्ष अशफाक सक्लेनी के नेतृत्व में मीरगंज शेरगढ़ ब्लॉक के औरंगाबाद कस्बे में चौपाल का आयोजन किया,चौपाल के आयोजक पूर्व प्रधान बेचे लाल सागर थे।चौपाल को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष असफाक सकलेनी ने ने कहा कि 18वीं लोकसभा के शीतकालीन सत्र सत्तारुड़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा संविधान और संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान के लिए देश के संसदीय इतिहास में दर्ज हो गया है।

 

भाजपा हमेशा से लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों के प्रति तिरस्कार दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ती। इस बार तो हद ही पार कर दी । संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के दलों ने संसद में सरकार से संविधान पर चर्चा की मांग रखी। अडानी,मणिपुर,संभल जैसे मामलों पर सदन में बहस की मांग लगातार ठुकराए जाने के बाद प्रतिपक्ष की संविधान पर चर्चा की मांग मान ली गई ।इस मौके पर कांग्रेस समिति सभी दलों ने सरकार को लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्य की प्रतिबद्धता याद दिलाई।

 

 

समता, समानता और न्याय के डॉक्टर अंबेडकर के आदर्शों पर चलने की सलाह बीजेपी को कतई रास नहीं आई। सत्ता पक्ष ने लगातार विपक्ष को बोलने से रोकने की कोशिश की यही नहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने डॉक्टर अंबेडकर साहब का अपमान कर संघ और बीजेपी की मनुवादी मानसिकता उजागर कर दी।जिला उपाध्यक्ष प्रशासन जुनैद हसन एडवोकेट ने चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि गृहमंत्री अमित शाह का अंबेडकर साहब के प्रति ऐसी भावना रख़ना देश के लिए हानिकारक है ।

 

 

प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ने बताया कि कल 24 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे अंबेडकर पार्क निकट कोतवाली से चौकी चौराहा तक बाबा साहब अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला जाएगा। चौपाल में मुख्य रूप से ज़िला उपाध्यक्ष इलियास अंसारी, उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा,ज़िला उपाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट, नगर अध्यक्ष रेहान खान,ज़िला सचिव रामपाल माली,,महेश सागर,परमानन्द सागर,केदार सिंह,राधेश्याम, हरीश कुमार,उमेश सागर,कड़ेराम, धनीराम कश्यप, मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!