प्राचीन शिव मंदिर परिसर की सरकारी जमीन पर अबैध कब्जे का आरोप, एसडीएम से शिकायत 

SHARE:

 

मीरगंज (बरेली)। जनपद के देहात इलाके के एक गांव में प्राचीन शिव मंदिर परिसर की सरकारी आवादी की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में तमाम शिव भक्तों ने मीरगंज एसडीएम से मिलकर जमीन को मुक्त कराये जाने की मांग की है।

 

 

जनपद बरेली के मीरगंज तहसील के गांव वलेही के मजरा गांव रेतीपुरा में सरकारी आवादी में प्राचीन शिव मंदिर निर्मित है। जहां ग्राम वासी महिला पुरूष पूजा अर्चना करते हैं। इसी मंदिर परिसर की सरकारी आवादी की जमीन पर गांव के ही दबंग कब्जा किए हुए हैं और झोपड़ी आदि डालकर एवं मकान बनाकर अवैध कब्जा कर रखा है।

 

जिसके कारण मंदिर परिसर काफी कम हो गया है और जब कभी भी धार्मिक आयोजन किया जाता है तो यही दबंग लोग व्यवधान करते हैं और गाली गलौंच और मारपीट तक पर उतारू हो जाते हैं। सावन माह में कावर लेने जाने एवं वापस में शिव मंदिर में जलाभिषेक करने एवं भण्डारा आदि करने के दौरान दबंग लोग झगड़ा आदि पर आमादा होते रहे हैं।

 

 

हम सभी भगवान शिव के भक्त जब कभी मंदिर परिसर में सौंदर्यकरण आदि करते हैं तो सरकारी भूमि पर अबैध कब्जा किए बैठे दबंग विरोध करते हैं। और मंदिर परिसरमें गंदगी आदि कर आस्था को ठेंस पहुंचाते रहते हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम इशिता किशोर (आईएएस) से मंदिर परिसर की सरकारी आबादी की भूमि को दबंगोंं से मुक्त कराये जाने की मांग की है।

 

 

शिकायत करने वालों में गांव रेतीपुरा के ओमपाल, महेश पाल, भूपराम, छोटे लाल, ज्ञानेंद्र, महीपाल, हरपाल, उमेश, वीररपाल, अजयपाल, राजकुमार, राम सिंह, मुनीश, प्रेमराज, चुन्नी लाल, समेत तमाम शिव भक्त मौजूद रहे।

Anuj Saxena
Author: Anuj Saxena

Leave a Comment

error: Content is protected !!