मीरगंज (बरेली): मीरगंज के गांव चुरई दलपतपुर में एक महिला द्वारा मासूम को चुपचाप दबोच कर ले जाए जाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। मामला मीरगंज पुलिस तक पहुंचने पर पुलिस द्वारा जाँच पड़ताल शुरू कर दी गईं है।
मासूम की माँ ने पुलिस से शिकायत की है कि गांव की ही एक महिला उसके एक वर्षीय मासूम बेटे को उसके घर से चुपचाप उठाकर भाग रही थी, जिसे देख उसने भागकर महिला को पकड़ा और अपने बच्चे को उससे छिना।उसने मामले की शिकायत पुलिस से की है जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली मीरगंज में शिकायत करने पहुंची महिला के पति राधे श्याम ने बताया कि शुक्रवार दोपहर के समय उसका एक वर्षीय मासूम बेटा घर पर था उसकी पत्नी भी घर पर अकेली थी तभी गांव की रहने वाली अफसाना नाम की महिला उसके एक वर्षीय बेटे को उठाकर अपने साथ ले जाने लगी बेटे को ले जाता देख उसकी पत्नी महिला के पीछे दौड़ी और डंडा मारकर महिला से बच्चा छीन लिया अब वो वह अपनी पत्नी के साथ आरोपी महिला की शिकायत पुलिस से करने के लिए आए है।
कोतवाली मीरगंज प्रभारी प्रयागराज सिंह ने बताया कि चुरई दलपतपुर गांव की रहने वाली पायल ने गांव की ही एक महिला पर बच्चे को उठाकर ले जाने की शिकायत की है ।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
