गणेश चतुर्थी पर एसआरएमएस सीईटी में रंगारंग नृत्य प्रतियोगिता

SHARE:

विजेता टीम को मिला 2100 रुपये का नकद पुरस्कार

बरेली। श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीईटी) में गुरुवार को गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नृत्य प्रतियोगिता रही, जिसमें एसआरएमएस ट्रस्ट की विभिन्न इकाइयों से आए छात्र-छात्राओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया।

प्रतियोगिता में एसआरएमएस इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज (आईपीएस) की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 2100 रुपये का नकद पुरस्कार व ट्रॉफी जीती। दूसरा स्थान सीईटी की टीम को मिला, जिसे 1500 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया, जबकि तीसरे स्थान पर रही एमसीए टीम को 1000 रुपये नकद व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

गणेश भक्ति से सराबोर पारंपरिक एवं आधुनिक नृत्य शैलियों ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हॉल तालियों और उत्साहवर्धन से गूंज उठा। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति से जोड़ना और उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करना रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देव मूर्ति जी, ट्रस्ट सचिव आदित्य मूर्ति जी, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) डा. एम.एस. बुटोला, सीईटीआर डीन डा. शैलेश सक्सेना, डीन प्लेसमेंट सेल डा. अनुज कुमार, डीन फार्मेसी अमित कुमार शर्मा, आशा मूर्ति जी एवं ऋचा मूर्ति जी सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

विजेता टीमों को ट्रॉफी और प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। निर्णायक मंडल में ऋचा मूर्ति जी, पूर्णिमा वेणुगोपालन और डॉ. आशीष कुमार शामिल रहे। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डीएसडब्ल्यू डा. क्रांति कुमार, एसआरएमएस ट्रस्ट से जुड़े सभी संस्थानों के डीन व फैकल्टी सदस्य मौजूद रहे।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!