सीएम योगी बरेली दौरे पर शहर वासियों को देंगे करोड़ो रूपये की विकास परियोजनाओं की सौगात

SHARE:

बरेली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल बुधवार (6 अगस्त 2025) को बरेली जिले के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री सुबह  10:15 बजे त्रिशूल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।  इस दौरान वह कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से राजकीय विमान द्वारा रवाना होंगे। 10:15 बजे बरेली के त्रिशूल एयरपोर्ट पर उनका आगमन होगा। यहां से वह 10:30 बजे सर्किट हाउस पहुंचकर सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद 11:45 बजे वे सर्किट हाउस से निकलकर बरेली कॉलेज पहुंचेंगे और विभिन्न विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे और लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे।इसके बाद 12:50 बजे मुख्यमंत्री बरेली कालेज मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।

 

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। वरिष्ठ अधिकारी लगातार तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। नगर निगम, लोक निर्माण विभाग और पुलिस विभाग को कार्यक्रम स्थलों की व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं।

केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र प्रसाद, कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, स्वतंत्र प्रभार मंत्री अरुण कुमार, महापौर उमेश गौतम, विधायक चंद्रपाल सिंह गंगवार, शेखर अग्रवाल और अन्य जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहेंगे।सीएम योगी इस दौरान विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देंगे। जनसभा में कई घोषणाएं होने की संभावना है।

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर बरेली पुलिस और प्रशासन ने शहर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। एयरपोर्ट, सर्किट हाउस और जनसभा स्थल पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!