कारगिल विजय के साथ ही पूरी दुनिया में पाक एक्सपोज हुआ,
Advertisement
लखनऊ : सीएम योगी ने लखनऊ के कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में ‘कारगिल विजय दिवस’ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भारत माता के वीर सपूतों के बलिदान को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।उन्होंने इस मौके पर कहा कि कारगिल के वीरों ने भारत की आजादी, एकता व अखंडता को अक्षुण्ण रखने हेतु अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।
कारगिल युद्ध स्वतंत्र भारत का एक ऐसा युद्ध था, जिसे भारत पर पाकिस्तान ने जबरन थोपा था। सीएम् योगी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि कारगिल विजय के साथ ही जहां पूरी दुनिया में पाकिस्तान एक्सपोज हुआ, वहीं भारत के बहादुर जवानों के शौर्य एवं पराक्रम को पुनः एक बार पूरी दुनिया ने देखा।जिन माता-पिता और परिवार के सदस्यों ने अपने वीर सपूतों को खोया है, पूरा राष्ट्र उनके प्रति ऋणी है।आज ‘कारगिल विजय दिवस’ के अवसर पर अमर सपूतों के परिजनों को आश्वस्त करता हूं कि केंद्र और राज्य सरकार सदैव आपके साथ हैं।
फोटो : इंटरनेट #cm
