मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में बेरोजगार युवाओं के मिलेगा कम ब्याज पर टर्म लोन 

SHARE:

बरेली । जिला ग्रामोद्योग अधिकारी  अजय पाल सिंह ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा  संचालित  ”मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना” के अन्तर्गत रू 10.00 लाख तक के प्रोजेक्ट को ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित करने के  इच्छुक शिक्षित बेरोजगार व्यक्तियों एवं अनुभवी व प्रशिक्षित एवं परम्परागत कारीगर (जिनकी आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के मध्य हो) ऑनलाईन  आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।
Advertisement
बैंक द्वारा स्वीकृत एवं वितरित परियोजना में टर्म लोन पर सामान्य वर्ग के पुरूष आवेदक को 4 % तक ब्याज स्वयं वहन करना होगा इससे ऊपर शासन द्वारा देय होगा एवं अन्य सभी आरक्षित वर्ग को टर्म लोन पर ब्याज मुक्त ऋण सफलतापूर्वक उद्योग संचालन पर बैंक के माध्यम से 05 वर्ष तक शासन द्वारा उद्यमी के पक्ष में बैंक को उपलब्ध कराया जायेगा।आवेदक MMGRY   पोर्टल यूआरएल –  http://cmegp.data-center.co.in    पर जाकर फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता, अनापत्ति प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट  (टेण्ट हाउस, तेल घानी मिल, ब्यूटी पार्लर, आटा चक्की, सटरिंग, दुग्ध उत्पाद;डेयरी), सिलाई कढ़ाई, बढई गिरी, नाई गिरी, प्लम्बरिंग, मधुमक्खी पालन, साईकिल मरम्मत, बैट्री निर्माण एवं भरना, चाय की दुकान इत्यादि उद्योग) आदि दस्तावेज अपलोड कर  ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। किसी भी अन्य जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष सं0 0581-2567395 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!