बरेली | शाहजहांपुर की रहने वाली मौसी भांजी बरेली से शाहजहांपुर जाने के लिए निकली थी लेकिन दो दिन बाद भी अपने घर नहीं पहुंची | बहनों के घर नहीं पहुंचने से घबड़ाये परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की | पुलिस को गई पीड़ित मां सुनीला ने अपनी तहरीर में बताया है कि 12 मार्च को उनकी नाबालिग बेटी संध्या और उनकी बालिग बहन शाहजहांपुर से भोजीपुरा में होली के त्योहार के लिए आई थी | होली के त्योहार के बाद 20 मार्च को उनकी बहन सुनीता दोपहर के समय ऑटो से दवा लेने बरेली आई थी उनके ही साथ नीलम और संध्या शाहजहांपुर जाने की बात कहकर साथ में आई थी | सुनीता ने नीलम और संध्या को डेलापीर पर छोड़कर दवा लेने चली गई पर संध्या और नीलम घर नहीं पहुंची | घर नहीं पहुंचने पर परिजन चिंतित हो गए | बाद में घटना की सूचना परिजनों द्वारा बारादरी और इज्जतनगर पुलिस को दी लेकिन किसी ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और ना ही रिपोर्ट लिखी | घटना के बाद से नीलम का मोबाइल भी बंद है | उन्हें अंदेशा है कही उनके साथ कोई अनहोनी नहीं हो गई हो |
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि दो लड़कियां होली के त्योहार पर बरेली आई थी | और उन्हें बस में बैठाकर शाहजहांपुर के लिए भेजा गया था लेकिन यह दोनों लड़कियां घर नहीं पहुंची | इनके घर वाले आये थे उनके द्वारा एक तहरीर दी गई है | पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा लिख रही है | जहां लड़कियों को छोड़ा गया है वहां सीसीटीवी चेक करने के साथ उन्हें छोड़ने की जगह पर लोगो से पूछताछ की जा रही है है कि यह लोग कहां चले गए ? घटना के सम्बन्ध में सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है | जल्द दोनों को बरामद कर लिया जायेगा | फिलहाल परिवार ने कोई आशंका नहीं जताई है बस मिसिंग होने की बात कही है|

Author: newsvoxindia
Post Views: 15