ए स्पेशल स्टोरी : जानिए ऐसे अग्निशमन वाहन के बारे में , जिसे अंग्रेज अपने साथ लंदन लेकर जाना चाहते थे,

SHARE:

ए स्पेशल स्टोरी : जानिए ऐसे अग्निशमन वाहन के बारे में , जिसे अंग्रेज अपने साथ लंदन लेकर जाना चाहते थे,

लखनऊ । अंग्रेजों ने जब भारत छोड़ा तो अपनी सबसे प्यारी गाड़ी मैरी वेदर (अग्निशमन वाहन) को लंदन ले नहीं जा सके। तब अंग्रज़ों ने मैरी वेदर कार के पुर्जे खोल दिए और उसे यहीं छोड़ दिया, पर उन्हें क्या पता था कि हमारी सेना के अधिकारी और मैकेनिक मैरी वेदर को फिर सड़क पर दौड़ा देंगे। 111 साल पुरानी इस मैरी वेदर को लखनऊ में दमकल विभाग ने धरोहर के रूप में संजो रखा है। इसे लखनऊ के चौक फायर स्टेशन में रखा गया है।

Advertisement

ए स्पेशल स्टोरी : जानिए ऐसे अग्निशमन वाहन के बारे में , जिसे अंग्रेज अपने साथ लंदन लेकर जाना चाहते थे,

इतनी पुरानी होने के बाद भी यह 60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है। अब इसे गणतंत्र दिवस की परेड पर निकाला जाता है। यह परेड में बैंड की धुनों पर सेना, अर्धसैनिक बल और पुलिस के जवानों के साथ कदम से कदम मिलाते हुए चलती है।

ए स्पेशल स्टोरी : जानिए ऐसे अग्निशमन वाहन के बारे में , जिसे अंग्रेज अपने साथ लंदन लेकर जाना चाहते थे,

भारत में अंग्रेजी सैनिक इसे अग्निशमन के रूप में प्रयोग करते थे, हालांकि अब आग बुझाने में इसका प्रयोग नहीं होता है। लेकिन लखनऊ के चौक फायर स्टेशन में इसे अभी भी बहुत संभाल कर रखा गया है। इस वाहन को हर वर्ष स्वंत्रता दिवस पर लाखों की संख्या में देखने पहुंचते है।

Share this story

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!