बरेली । आंवला थाना पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर तमंचा लहराते हुए फोटो व वीडियो वायरल करने वाले अभियुक्त को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। आंवला पुलिस ने उच्च अधिकारियों के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार की मध्य रात्रि में दबिश के दौरान अभियुक्त राजीव निवासी बेहटा चौहान को एक अवैध तमंचा दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। जिसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
आरोपी के द्वारा तमंचे लहराते हुए अपना फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था जिसकी जांच के दौरान पहचान राजीव के रूप में हुई। उक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई हेतु न्यायालय भेजा गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक कैलाश चंद्र, कांस्टेबल रवि और मोहम्मद हसीब रहे।