News Vox India
शहर

युवक को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर  युवती ने मांगी दो लाख की रंगदारी 

शीशगढ़। थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत की युवती ने शीशगढ़ के युवक से फोन पर बातें कर मित्रता कर ली।युवती युवक के साथ धार्मिक स्थल पर गईं।लौटने पर युवती ने युवक से दो लाख रुपए की डिमांड रख दी।रुपए न देने पर युवती ने झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी दी।युवक के पिता ने शिकायत ए डी जी से की है।कस्बे के मोहल्ला पड़ाव निवासी जनरल स्टोर के व्यापारी राजेंद्र कुमार पुत्र सुन्दर लाल देवल ने वताया कि उनका बेटा सगुन देवल खाटू श्याम  के वीडियो बनाकर शोसल मीडिया पर डालता है।वीडियो देखकर बीसलपुर पीलीभीत की युवती ने अपने को खाटू श्याम की भक्त बताकर बेटे से दोस्ती कर ली।

Advertisement

 

 

गत 31 दिसम्बर को बेटा अपने दोस्तों के साथ खाटू श्याम के दर्शन को राजस्थान गया तो युवती भी साथ चली गईं।राजस्थान से लौटकर सभी अपने अपने घर चले गए।आरोप है कि डेढ़ माह पूर्व युवती ने बेटे को फोन किया।और व्हाट्सएप्प पर मैसेज कर दो लाख रुपए की डिमांड की।रुपए न देने पर झूठे मुकदमा में फांसकर जेल भिजवाने की धमकी दी।युवती ने व्यापारी के बेटे से कहा खाटू श्याम इसलिए गई ,जिससे तेरे साथ फोटो खिचवाकर पैसे वसूल सके।

Related posts

शनिदेव की पूजा से शुरुआत करें आज का दिन , जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

newsvoxindia

 बनखंडी नाथ मंदिर से  जूना अखाड़े ने निकाली तिरंगा यात्रा , यात्रा का अंतिम पड़ाव कैलाश मानसरोवर  ,

newsvoxindia

कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने वाल्मीकि जयंती शोभायात्रा  के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी का किया स्वागत

newsvoxindia

Leave a Comment