News Vox India
शहर

नकाब पहनकर ग्राहक बनकर आई महिलाओं ने किए सूट चोरी, पुलिस ने महिलाओं को लिया हिरासत

 

आंवला(सिरौली)। सिरौली के मोहल्ला इज्जत अली मार्केट में उज्जैर की कपड़े की दुकान है आज शाम 4:30 बजे दो महिलाएं नकाब पहनकर दुकान पर सूट खरीदने आई दुकानदार उज्जैर ने बताया के दो दर्जन से ज्यादा सूट देखने के बाद भी उन महिलाओं को कोई सूट पसंद नहीं आया और बार-बार और सूट दिखाने की मांग करती रही दुकानदार की नजर बचते ही उन महिलाओं ने हजारों की कीमत के सूट चोरी कर लिए और फरार हो गई दुकानदार को संदेह होने पर उसने अपने तथा मिलने जुलने वालों को बुलाया और घेरा बंदी कर पक्का बाग स्थित सुनसान जगह पर दोनों महिलाएं मुंह छुपाए हुए बैठी मिली।

Advertisement

 

 

दुकानदार के शोर मचाने पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो महिलाएं और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है दुकानदार ने बताया कि वह दोनों महिलाएं एवं उनके साथ में एक व्यक्ति अपने आप को कभी मुरादाबाद का तो कभी शाहबाद का बता रहे थे और कभी सिरौली में शादी का कार्ड देने की बात कर रहे थे।

 

 

सिरौली कस्बा इंचार्ज विवेक चौधरी ने बताया की सूट चोरी के मामले में दोनों महिलाओं एवं एक व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है जो तथ्य सामने आएंगे उसी के हिसाब से आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

बहेड़ी नगर पालिका में खिला कमल, रश्मि जायसवाल हुई विजयी, आंवला में कांग्रेस ने गिराया भाजपा का मजबूत किला,

newsvoxindia

बरेली की जनता आवारा पशुओं से छुटकारे के साथ  बाईपास निर्माण के मुद्दे पर चुनेगी अपना सांसद 

newsvoxindia

सपा कार्यालय पर छोटे लोहिया की जयंती मनाई  गई 

newsvoxindia

Leave a Comment