News Vox India
शहर

महिला  की संदिग्ध परिस्थितियों  में मौत,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा 

बरेली। देवरनिया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत राठ ठेरा गांव में महिला  की  संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने  पुलिस को सूचना दी । पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया ।कोतवाली  देवरनियां  की  ग्राम पंचायत राठ ठेरा की सरता देवी उम्र 30 वर्ष  पत्नी सतीश कुमार  की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई। मृतक के पति सतीश कुमार  ने बताया कि उसकी  शादी पाँच साल पूर्व में हुई थी । रोजाना की तरह  आज सुबह रिछा मजदूरी करने गया था । मेरी माँ चन्द्र कली व भाई प्रदीप को घर छोड़ गया था । मगर वह दोनों भी किसी काम से घर से बाहर गये थे ।
घर वापस आये तो सरता देवी का शव घर में पड़ा देख माँ चन्द्र कली व भाई प्रदीप के होश उड़ गए । सूचना मिलते ही पुलिस घर पहुँची और परिवार वालों  से  पूछताछ  कर शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के  लिए  भेज दिया । इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह धामा ने बताया  कि शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम  के लिए भेज दिया है । शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है । पोस्टमार्टम  रिपोर्ट आने पर मौत का कारण  स्पष्ट हो जाएगा  । अभी परिजन हार्ट अटैक के कारण मौत होना बता रहे हैं ।

Related posts

breaking :भाजपा के छत्रपाल गंगवार 16248 वोटो से आगे

newsvoxindia

भंडारे में दो पक्ष भिड़े ,मुकदमा दर्ज

newsvoxindia

बांग्लादेश में हो रहा है अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के विरोध में आयोजित हुई जन आक्रोश रैली, बड़ी संख्या में जुटा लोग

newsvoxindia

Leave a Comment