मेष, आज के दिन व्यापार में अच्छा लाभ होने वाला है मित्रों का अच्छा सहयोग मिलने वाला है।
वृष ,आज के दिन आज के दिन अपनी समस्याओं से रहे सावधान अन्यथा बड़ा नुकसान भारत पड़ सकता है
मिथुन, आज के दिन अचानक आपके जीवन में कुछ नया हो सकता है जिससे धन लाभ होगा
कर्क, आज के दिन किसी अनजान व्यक्ति से भेंट होगी अपनी वाणी पर संयम रखें सरलता से बातचीत करें।
सिंह, आज के दिनआय के नए रास्ते खुलेंगे प्रेम एवं आनंद की प्राप्ति होगी।
कन्या, आज के दिन मन विचलित रहेगा कोई भी निर्णय लेने से बचे शाम के समय कोई सुखद समाचार प्राप्त होगा।
तुला, आज के दिन किसी से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं कोई निर्णय लेने से बचे।
वृश्चिक, आज के दिन गुरुजनों एवं या बड़ों का सहयोग प्राप्त होगा भाग्य प्रबल रहेगा।
धनु, आज के दिन जमीन एवं प्रॉपर्टी विवादों में सफलता प्राप्त होगी मन प्रसन्न रहेगा माता का सहयोग प्राप्त होगा।
मकर, आज के दिन संतान संबंधित सुखद समाचार प्राप्त होगी यात्रा के योग हैं प्रेम में सफलता प्राप्त होगी।
कुंभ, आज के दिन शत्रु शांत रखने रहेंगे पेट संबंधित समस्याओं से सतर्क रहे।मन थोड़ा अधीर रहेगा।
मीन, आज के दिन उथल-पुथल मची रहेगी जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लाभ होगा किसी नए कार्य को शुरू करने की योजना बना सकते हैं।
आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर 2081
शाके 1946
अश्विनी मास
कृष्ण पक्ष:
शरद ऋतु
30सितंबर 2024
दिन सोमवार
त्रयोदशी तिथि
राहुकाल प्रातः 7:30 से 9:00 तक
अमृत चौघड़िया प्रातः 6:00 बजे से 7:30बजे तक
शुभ चौघड़िया 9:00 बजे से 10:30 बजे तक
लाभ चौघड़िया दोपहर 3:00 बजे से 4:30 बजे तक
अमृत चौघड़िया 4:30 बजे से सायं 6:00 बजे तक